हरदोई : सोशल डिस्टेसिंग के साथ अदा की गई नमाज, DM ने जनपद वासियों को दी ईद की मुबारकबाद

 

मानसिंह जिला संवाददाता

संडीला के ईदगाह में इमाम के साथ 5 लोगों ने अदा की ईद की नमाज, कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा गया पूरा ख्याल

SDM मनोज कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र अधिकारी सीओ थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ रहे मौजूद

DM ने जनपद वासियों को दी ईद की मुबारकबाद

जनपद हरदोई के संडीला इलाके में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाया गया। ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा की गई। इमाम हाफिज अब्दुल्ला रहमान ने पांच नमाजी- मौलाना लियाक सिराहौजी, डॉक्टर अहमद सईद, नाज अहमद, नोमान खान व हकीम मोहम्मद असद के साथ ईद की नमाज अदा की।

 

इस दौरान SDM मनोज कुमार श्रीवास्तव सीओ महावीर सिंह, कोतवाल सुरेश मिश्र समित पुलिस फोर्स मौजूद रही।

 

जिलाअधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने सभी से अपील की कि- अपने घर पर रहकर ही त्यौहार मनाएं व नमाज अदा करें। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button