सौरव गांगुली को बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद की मिली कमान

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद की कमान मिल गई है. एनुअल जनरल मीटिंग(AGM) से पहले सौरव गांगुली को बोर्ड का पूर्णकालिक अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस बात का ऐलान बीसीसीआइ ने ट्विटर हैंडल के जरिए किया है.

सौरव गांगुली बुधवार की प्रातः काल मुंबई स्थिति बीसीसीआइ के हेडक्वार्टर पहुंचे थे. बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सौरव गांगुली की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वे बोर्ड अध्यक्ष पद का लेटर संभाल रहे हैं. इसके अतिरिक्त इस ट्वीट के कैप्शन में बीसीसीआइ ने लिखा है, “आधिकारिक रूप से सौरव गांगुली औपचारिक रूप से BCCI के अध्यक्ष के रूप में चुने गए.

मुंबई स्थित बीसीसीआइ के मुख्यालय में एजीएम जारी है. इसकी जानकारी भी BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है.

गौरतलब है कि सौरव गांगुली को पिछले सप्ताह भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया था. ऐसे में आज होने वाले चुनाव अब नहीं होंगे. गांगुली के अतिरिक्त उनकी टीम का चयन भी बिना किसी विरोध के हुआ था. इसका ऐलान बीसीसीआइ के मेम्बर राजीव शुक्ला ने किया था.

Related Articles

Back to top button