सूबे मे सियासी बदलाव के लिए बैठको का दौर तेज

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : उत्‍तर प्रदेश में 2022 में प्रस्‍तावित विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी भाजपा के लखनऊ स्थित मुख्‍यालय पर लगातार तीसरे दिन मैराथन बैठकों का दौर जारी रहा। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की इस बैठक में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन, एमएलए नीरज बोरा, बुक्कल नवाब और सांसद कौशल किशोर सहित कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद रहे। मध्‍यान्‍ह में बाहर निकले नेताओं ने कहा कि बैठक में विभिन्न विषयों पर उनकी बातचीत हुई।

 

 

 

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राष्‍ट्रीय महासचिव ने सरकार और संगठन के प्रवक्ताओं के साथ बैठक की है। यह बैठक सरकार और संगठन में समन्वय के लिए की गई है। बैठक में सरकार और संगठन के कामों और योजनाओं को बेहतर ढंग से मीडिया तक पहुंचाने की रणनीति बनी। उधर, इन बैठकों की बुधवार को भी राजधानी लखनऊ के राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म रही। सत्‍ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी निगाहें भाजपा मुख्‍यालय पर पिछले तीन दिन से चल रही इन मैराथन बैठकों पर है। मंगलवार को भी पूरे दिनों बैठकों का दौर चलता रहा था। बैठक में मंत्रियों से सरकार के कामकाज और जनता के बीच बने माहौल पर फीडबैक लिया गया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह दिल्‍ली के लिए निकल गए। आज दोपहर राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी दिल्‍ली चले जाएंगे। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से लखनऊ में चल रही बैठकों और मंत्रियों-पार्टी नेताओं से सरकार-संगठन के बारे में लिए फीडबैक पर एक रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्‍व को सौंपी जाएगी। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्‍व मिशन-2022 के मद्देनजर यूपी में सरकार और संगठन में किसी बदलाव की आवश्‍यकता पर विचार करेगा।

 

 

बीएल संतोष ने यूपी सरकार के मंत्रियों को विभागीय कामकाज में सुधार करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कल्याणकारी योजनाओं पर संजीदगी से अमल की नसीहत दी। सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्रियों ने उनके सामने अपना दुखड़ा भी रखा और अधिकारियों के सामने अपनी लाचारी जताई। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने और उसका सही तरीके से प्रचार-प्रसार करने को कहा।

 

 

बीएल संतोष ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में थे। यहां उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और केशव मौर्य से अलग-अलग अकेले में मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही डिप्टी सीएम से संगठन को मजबूत करने और पार्टी द्वारा दिए गए सेवा कार्यों में जुटने को कहा गया। उन्हें संगठन के ज्यादा से ज्यादा गांवों और जिलों में प्रवास कर सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा गया। उन्हें मिशन-2022 में पार्टी की प्रचंड जीत के लिए फिर से जुट जाने के निर्देश दिए।

 

 

संतोष से मंगलवार को मिलने वालों में मंत्रियों में मुख्य रूप से मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, डा. महेंद्र सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश द्विवेदी, अनिल राजभर, अशोक कटारिया रहे। मंत्रियों से उन्होंने अलग-अलग बंद कमरे में बातचीत की। उनके विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सवाल पूछे तो उनके क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। कुछ मंत्रियों ने अपने विभाग द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का ब्योरा रखा तो कुछ ने अपने ही अधिकारियों के आगे लाचारी जताई। कहा कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं तो कैसे वे कार्यकर्ताओं के काम करवाएं…। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने मंत्रियों को ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य में जुटने, गांवों का भ्रमण करने और कोरोना के प्रबंधन में किए गए अच्छे कामों के बारे में ग्रामीणों को बताने की बात कही।

 

 

मंत्रियों से महामंत्री संगठन ने गांवों पर फोकस करने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की नसीहत दी। उन्हें कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी दें और देखें कि सही पात्रों तक इसका लाभ जरूर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button