सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली मे बढ़ा फिर से एक हफ्ते का लाॅकडाउन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इससे हो रही मौतों का आंकड़ा अब भी 300 के आसपास बना हुआ है। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

 

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में काफी अच्छे स्तर पर रिकवरी हो रही है। कोरोना भी तेजी से कम हो रहा है। हमने अब तक कोरोना से बिगड़े हालातों पर जो काबू पाया वह एक दम से बिगड़ न जाए इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। फिलहाल दिल्ली में 17 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन था जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है। ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक भी ज्यादातर दिल्ली वाले चाहते थे कि लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते और बढ़ाई जाए।

 

 

दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रहा कोरोना
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। शनिवार को यहां कोरोना के 6,430 नए मरीज मिले हैं, वहीं 337 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान 11,592 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। राजधानी में अब संक्रमण दर 11.32 प्रतिशत पर आ गई है। दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 13,87,411 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 12,99,872 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 21,244 हो गई है। फिलहाल राजधानी में 66,295 एक्टिव मामले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button