सिंधिया- राहुल गांधी को जल्दी ही पार्टी के लिए करना चाहिए…

कांग्रेस नेता  पूर्व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बोलना है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे चुके हैं  अब पार्टी को जल्द से जल्द नए अध्यक्ष पद का निर्णयजल्द लेना चाहिए राहुल गांधी जी ने बहुत ज्यादा पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी, वक्त बहुत तेजी से बीत रहा है इसलिए अब महत्वपूर्ण हो गया है कि राहुल गांधी जी सोनिया गांधी जी जल्द से जल्द एक ऊर्जावान नेता चुनेंवहीं अध्यक्ष पद की दौड़ में अपने नाम पर चर्चा करते हुए उन्होंने बोला कि ‘मैं कभी भी अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं रहा सत्ता की दौड़ में न तो मैं कभी किसी से लड़ा हूं  न ही लड़ूंगा ‘ नए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष को लेकर वह कहे कि ‘मैं बस यही बोलना चाहता हूं की निर्णय जल्दी होना चाहिए समय बीत रहा है  पार्टी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह अध्यक्ष पद के लिए किसी श्रेष्ठ नेता को चुनें यह निर्णय सबको मिलकर लेना होगा ‘

वहीं लोकसभा चुनाव में मिली पराजय पर कि ‘मैं कभी बैकफुट पर नहीं खेलता, हमेशा फ्रंटफुट पर खेलता हूं जो भी परिणाम आए वह सरमाथे हैं पराजय के लिए हम जिम्मेदार हैंजरूर कोई कमी रही होगी, जो पराजय गए, लेकिन अब कड़ी मेहनत करूंगा  जनता का विश्वास दुबारा जीतूंगा ‘ किसान कर्जमाफी पर कहे कि, मैं वादा करता हूं कि अगर 55 लाख किसानों का लोन माफ नहीं हुआ तो मैं खुद उनके हक की लड़ाई लड़ूंगा कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि 10 दिनों में लोन माफ होगा हमने 6 घंटे में आदेश जारी भी कर दिये बीजेपीकांग्रेस पार्टी को गलत प्रचारित कर रही है

राहुल गांधी के इस्तीफे पर सिंधिया ने बोला कि ‘हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिन राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस पार्टी ने ही नहीं जनता का भी नेतृत्व किया वह अपना पद त्याग देंगे यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ज्यादा कठिन समय है हमने उन्हें मनाने की बहुत ज्यादा प्रयास की थीं, लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिग रहे राहुल गांधी जब कोई निर्णय लेते हैं तो वह उससे हटते नहीं हैं हमें उन पर गर्व है ‘

नए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बोला कि ‘नए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का निर्णय सामूहिक होगा कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिती की कार्यसमिती है, जिसमें 23 या 24 मेम्बर हैं  एक विस्तृत कार्यसमिती भी है, जिसमें 53 मेम्बर हैं नए कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का निर्णय सभी सदस्यों के साथ मिलकर किया जाएगा ‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button