सरकार ने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालने के सिस्टम को बेहतर बनाने का लिया निर्णय

कई बार PF एकाउंट का पैसा निकालना लोहे के चने चबाने जैसा हो जाता है, अगर आप भी इस एकाउंट से जुड़ी मुसीबतों की वजह से अपना पैसा निकालने से बचते हैं तो अब परेशान न हों क्योंकि सरकार ने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालने के सिस्टम को बेहतर बनाने का निर्णय किया है व इसके लिए सरकार नया मैकेनिज्म बना रही है. जिसके तहत औनलाइन क्लेम सेटलमेंट को आवेदन के दिन फाइनल प्रोसेस में डालना होगा व आपका पैसा सीधा आपके एकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. इसके अतिरिक्त EPFO औनलाइन क्लेम के लिए एक टाइम फ्रेम भी तैयार करेगा क्योंकि मुमकिन है कि एक दिम हजारों की संख्या में अप्लीकेशन आएं.

EPFO के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक की प्रक्रिया को अब व सरल करने वाला है, इससे अब क्लेम अप्लाई करने के साथ ही आपके एकाउंट भी फंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वैसे वर्तमान में अप्लीकेशन के 3 दिन के भीतर EPFO अपना प्रोसेस पूरा करता है. इसके बाद पैसा बैंक खाते तक पहुंचने में 3 दिन व लगते हैं. यानि सारे प्रोसेस में कम से कम 6 दिन का वक्त लगता है व अगर कोई हॉलीडे हो तो अलग से ज्यादा टाइम लेकिन नए सिस्टम से दशा बदलने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button