सरकारी योजनाओं में श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, इस तरह उठाएं लाभ…

मानसिंह संवाददाता

हरदोई. विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिला कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग में चल रही योजनाओं में प्रवासी एवं निवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाकर उनका सेवायोजन पोर्टल पर अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया।


अगर किसी श्रमिक का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही है, तो पहले उसका पंजीयन करायें और फिर उसका अंकन करेंगें।

इसके साथ ही जनपद में निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान भी सेवायोजन पोर्टल (sewajojan.uo.nic.in) पर अपनी लाॅगिन आई0डी0 बनाकर नियोजित श्रमिकों/कर्मचारियों का डेटा अंकन करेगें, जिसकी समीक्षा उपायुक्त, उद्योग केन्द्र द्वारा की जायेगी।

इसके अतिरिक्त शासन की मंशानुरूप सीडीओ द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियाॅ भी सेवायोजन पोर्टल से ही भरी जायेगी एवं उनका अंकन भी किया जायेगा।

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आॅफ इण्डिया, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button