सप्ताह के पहले दिन फायदे में रहा शेयर मार्केट,  सेंसेक्स में आई 160 अंक की बढ़त

शेयर मार्केट सप्ताह के पहले दिन फायदे में रहा. सेंसेक्स 160.48 अंक की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 288 प्वाइंट चढ़कर 39,023.97 तक पहुंचा था. निफ्टी की क्लोजिंग 35.85 अंक ऊपर 11,588.35 पर हुई. इंट्रा-डे में इसने 66 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,618.40 का स्तर छुआ था.

इन्फोसिस का बाजार कैप17,636करोड़ रुपए बढ़ा
सेंसेक्स के 30 में से 15  निफ्टी के 50 में से 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एनएसई पर 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे. पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.52% फिसल गया. दूसरी ओर आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.76% फायदे में रहा. इन्फोसिस के शेयर में 7% उछाल आया. इसतेजी के कंपनी का बाजार कैप 17,636.08 करोड़ रुपए बढ़कर 3 लाख 34 हजार 777 करोड़ रुपए हो गया.कंपनी ने शुक्रवार को घोषित अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों में सारे वित्त साल के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाने का ऐलान किया था.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
इन्फोसिस 7.24%
सन फार्मा 3.12%
यूपीएल 2.85%
टेक महिंद्रा 2.07%
मारुति 1.82%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.35%
इंडसइंड बैंक 2.39%
लार्सन एंड टूब्रो 1.83%
भारती एयरटेल 1.43%
यस बैंक 1.43%

डीएचएफएल का शेयर इंट्रा-डे में 32% लुढ़का
दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) का शेयर एनएसई पर 29.78% गिरावट के साथ 48.10 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 32% लुढ़क कर 46.15 रुपए पर आ गया था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 2,223 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. वित्तीय स्थिति बेकार होने की वजह से कंपनी के दिवालिया होने का भय है. हालांकि, कंपनी ने सोमवार को बोला कि ऐसे रेजोल्यूशन प्लान पर कार्य किया जा रहा जिससे कर्जदाताओं को नुकसान नहीं उठाना पड़े.

इलाहाबाद बैंक के शेयर में 8% गिरावट
एनएसई पर शेयर 7.74% गिरावट के साथ 43.50 रुपए पर बंद हुआ. इंट्रा-डे में 14% लुढ़क गया था. बैंक ने शनिवार को दिवालिया कंपनी भूषण क्षमता एंड स्टील के 1,775 करोड़ रुपए के फ्रॉड की जानकारी दी थी. विश्लेषकों के मुताबिक इसीलिए इलाहाबाद बैंक के शेयर में बिकवाली हावी हो गई.

फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर8.5% लुढ़का
एनएसई पर शेयर 8.59% टूटकर 29.25 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 10% गिर गया था. डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने शुक्रवार को कंपनी के सीएफओ दिनेश माहेश्वरी को हिरासत में लिया था. माहेश्वरी पर 14.58 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button