शीतकालीन प्रवास के बाद बाबा केदारनाथ के धाम पहुंची डोली, कल से खुलेंगे कपाट

बाबा केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सादगीपूर्वक तरीके से महज कुछ लोगों और पुजारियों की मौजूदगी में केदारनाथ धाम को प्रस्थान हुई।

कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरी बार डोली को प्रशासन की निगरानी में वाहन से पहुंचाया गया. बाबा केदार की डोली शनिवार को अपने धाम पहुंच गई. कपाट खुलने के बाद छह माह तक धाम में ही आराध्य की पूजा-अर्चना की जाएगी.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले 13 मई को भगवान भैरवनाछ की पूजा-अर्चना की गई थी. बाबा केदार की विग्रह डोली ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा पहुंची जिसके बाद 15 मई को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंच गई.

रविवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई बाबा की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली ने रविवार रात्रि को गौरीकुंड में रात्रि विश्राम किया था। सोमवार को मौसम के खराब होने के बावजूद डोली ने दूसरे पड़ाव भीमबली के लिए प्रस्थान किया और शाम से पहले ही भीमबली पहुंची।

Related Articles

Back to top button