वेस्‍टइंडीज टीम ने टेस्ट सीरीज में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जेसन होल्डर ने कही ये बड़ी बात…

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक है।इसी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को समाप्त हुआ। मेजबान इंग्लैंड की टीम मुकाबले के पांचवें दिन एक रोमांचक मैच में कैरेबियाई टीम के हाथों हार गई।

जेसन होल्डर ने बेहतरीन ढंग से कप्तानी की। उन्होंने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया। होल्डर दूसरी पारी में 14 रन पर नाबाद रहे।

जर्मेन ब्लैकवुड के आतिशी पारी से वेस्टइंडीज को शुरुआती झटकों से न सिर्फ बाहर निकाला, बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने तीन विकेट 27 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद ब्लैकवुड ने पारी को संभाला। 95 रन पर ब्लैकवुड स्टोक्स की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा बैठे।

Related Articles

Back to top button