लोकतंत्र बहाली की लड़ाई में कानूनगो रामकुमार यादव ने दी शहादत : कुलदीप यादव जनवादी

स्टार एक्सप्रेस

जिला संवाददाता

सुल्तानपुर. विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बुधवार को मझवारा ग्राम वासियों व जिले भर से आए लोगों ने कानूनगो स्मृतिशेष रामकुमार यादव को उनके शहादत दिवस पर याद करते हुए श्रद्धान्जलि दी।

हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप यादव जनवादी ने कहा कि कानूनगो रामकुमार यादव ने धनपतगंज ब्लाक को सामन्तवादियों से आज़ादी दिलाने व लोकतंत्र बहाली की लड़ाई में अपनी शहादत दी। वह आजीवन दलितों पिछड़ों में शिक्षा नौकरी के प्रति जागरूक करते रहे और जरूरतमन्दों की मदद भी किया करते थे|

सामन्तवादियों ने उनकी हत्या करवा दिया क्योंकि उनका गुनाह केवल इतना था कि उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत अपनी पत्नी कमला देवी को ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़वाया और सामन्ती गुण्डों की धमकी के बाद भी नामांकन किया। परिणाम स्वरूप 26 अक्टूबर 2010 को बीकापुर चुनाव ड्यूटी से लौटते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। लेकिन सामन्तों के मंसूबे पर पानी फिर गया जब जनता ने कमला देवी को 900 से अधिक मतों से जीत दिलाई और 2015 के जिला पंचायत चुनाव में 6500 मतों से रिकार्ड मतों चुनी गई और 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा और पूरे प्रदेश में आयरन लेडी नाम से जानी जाने लगी।

वहीं कमला देवी ने कहा कि आज उन्होंने (स्व. रामकुमार यादव) सामन्तवादियों से लड़ाई लड़ते हुए धनपतगंज ब्लाक को आज़ादी दिला दिया। आज किसी गुण्डे के भय से आम आदमी भी नहीं डरता और नामंकन करके चुनाव में भागीदारी करता है नहीं तो फरमान आ जाता था और दर्जनों पंचायतों को निर्विरोध करवा लिया जाता था। आज मुझे कहते हुए यह फक्र महसूस होता है कि कानून गो साहब दूरदर्शी थे। उन्होंने सदैव मेरा हौंसला बढ़ाया और कहा कि- कब तक यह कत्लेआम करेंगे और कितने लोगों का कत्लेआम करेंगे? किसी न किसी को शहादत देनी ही पड़ेगी। लेकिन एक दिन आज़ादी जरूर मिलेगी|

कमला देवी ने आगे कहा कि आप सभी को याद हो कि इस हत्याकाण्ड से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया था जिला मुख्यालय से लेकर मझवारा तक पैदल मार्च निकाला गया तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव, साँसद अखिलेश यादव राहुल गाँधी, संजय सिंह समेत अन्य गण्यमान्य नेता गण पहुँचे और हत्यारों को न्याय दिलाने की कवायद की थी। जिसका परिणाम है कि आज आम आदमी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों एवं मूल्यों के प्रति सजग और मुखर हुआ है|

श्रद्धान्जलि सभा में युवा भाजपा नेता जेपी यादव, सपा नेत्री नीलम कोरी, पूनम सेन, प्रगतिशील पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, इन्द्रसेन, सूबेदार दुर्गेश, कृष्णनंद, श्यामनाथ, दुर्गा प्रसाद पाल, राजवंत यादव, संतोष यादव वरिष्ठ पत्रकार, अरविंद कुमार यादव, विनोद यादव पत्रकार,
समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया लिया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button