लड़कों को लेकर अक्सर लड़कियों के दिमाग में रहती है ऐसी गलत बातें

लड़के और लड़कियों की दुनिया एक दूसरे के लिए असमंजस भरी होती हैं। खासतौर पर एक दूसरे की आदतों को लेकर लंबे समय तक दोनों अंजान रहते हैं। ऐसे में दोनों ही एक दूसरे के प्रति कई तरह की सही-गलत धारणाएं बनाते हैं। इन धारणाओं में कई बार सच्चाई होती है तो कई बार जानकारी का अभाव। बहरहाल, आइए आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जो अक्सर लड़कियां लड़कों के बारे में सही मान लेती हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है।


तो आइए जानते हैं विस्तार से-
1-अधिकतर लड़कियां यह सोचती हैं कि लड़के भावुक नहीं होते हैं और वह हर परिस्थितियों में आसानी से संभल जाते हैं परंतु ऐसा गलत है बहुत सी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिसमें पुरुष बाहर से तो खुश दिखाई देते हैं परंतु अंदर से टूट जाते हैं। 2-अगर बात करें लड़कों की तो भावनात्मक रूप से वह लड़कियों से ज्यादा मजबूत होते हैं परंतु जब उनका कोई प्रिय उनसे दूर हो जाता है तो वह मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट जाते हैं।
3-अगर बात की जाए पुरुषों की तो वह सामान्य जीवन में होने वाली झगड़ों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन अगर उन्हें कोई बात बुरी लग जाए तो वह उसे जल्दी भूलाते भी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button