राकेश झुनझुनवाला को किन दो शेयरों ने किया मालामाल

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने टाटा की दो कंपनी- टाटा मोटर्स और टाइटन के स्टॉक से 900 करोड़ रुपए कमाए हैं। राकेश झुनझुनवाला ने ये कमाई सिर्फ एक महीने के भीतर की है।

पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत करीब 13 फीसदी बढ़ी है जबकि टाइटन कंपनी के शेयर इस अवधि में 11.40 फीसदी बढ़े। इस तेजी की वजह से ही राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति इस महीने करीब 900 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

अप्रैल से जून 2021 तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनावाला के पास टाटा मोटर्स के 3,77,50,000 शेयर हैं। सिर्फ सितंबर महीने में टाटा मोटर्स के शेयर को देखें तो एनएसई पर इसका भाव 287.30 रुपए से बढ़कर 331 रुपए प्रति स्टॉक है। यानी प्रति शेयर 43.70 फीसदी की शुद्ध वृद्धि हुई है। इस हिसाब से राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 में अपनी टाटा मोटर्स की शेयर होल्डिंग से करीब 165 करोड़ रुपए कमाए।

इसी तरह, अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,30,10,395 शेयर हैं। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 96,40,575 शेयर हैं। टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के कुल शेयर 4,26,50,970 हैं।

अब अगर सितंबर 2021 में टाइटन के शेयर के भाव की बात करें तो ये 1921.60 प्रति शेयर से बढ़कर 2092.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में शेयर के भाव में 170.90 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। उन्हों इस शेयर से 728.90 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर से झुनझुनवाला परिवार को करीब 900 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

Related Articles

Back to top button