यूपी में फिर मिलना शुरू होगा फ्री राशन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : कोरोना काल में सितंबर के द्वितीय चरण का राशन वितरण आज (सोमवार) से शुरू हो गया। आगरा जनपद की 1268 राशन की दुकानों पर एक साथ राशन वितरण शुरू हुआ। वितरण में सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस लागू की हैं।

 

 

30 सितंबर को ओटीपी के तहत राशन का वितरण होगा। 11 दिन में जनपद के 7.36 लाख कार्ड की 30.54 लाख यूनिट पर गेहूं, चावल दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चीनी भी मिलेगी।

 

 

 

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। इस बार राशन लेने के लिए कार्डधारकों को पैसा चुकाना होगा। गेंहू के लिए प्रति किलो दो रुपये व चावल के लिए प्रति किलो तीन रुपये देने होंगे। प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल मिलेगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button