मौसम ने इन राज्यों में ली करवट, तेज़ हवाओं के साथ आज यहाँ होगी मुसलाधार बारिश

 तीन दिन भयानक उमस के बाद शुक्रवार को मौसम बदला सा नजर आया। सुबह तेज धूप के बाद अचानक से बादल छा गए, जिसके बाद जमकर बारिश हुई। करीब दो घण्टे की बारिश के कारण तापमान में काफी बदलाव हुआ। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पारा चार डिग्री नीचे खिसक गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक से दो दिन अभी बारिश की संभावना बनी हुई है।

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “मानसून के संबंध में अब तक का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है और देशभर में मानसून का वितरण बेहतर व समरूप रहा है. अगस्त महीने में जोरदार बारिश हुई, मगर अगले महीने सितंबर में मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकती है, लेकिन जिन इलाकों में अब तक कम बारिश हुई, वहां बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है.”

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, “एक अगस्त से 28 अगस्त तक देशभर में 296.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि महीने के दौरान औसत बारिश 237.2 मिलीमीटर होती है. इस प्रकार, देशभर में अगस्त में औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले 1976 में अगस्त महीने के दौरान औसत से 28.4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि 1901 से लेकर 2020 के दौरान अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश 1926 में हुई थी, जब औसत से 33 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड किया गया था.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button