मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी बरपा कोरोना संक्रमण का कहर, CM योगी ने किया खुद को आइसोलेट

लखनऊ. कोरोना संक्रमण का कहर मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी बरपा है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के OSD अभिषेक कौशिक समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्य वर्चुअली करने का वर्चुअली करने का भी ऐलान किया है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने गत 5 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।

इससे पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। उनका इलाज संजय गांधी पीजीआई में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button