महिला को परेशान रकने के आरोप में ये शख्स गिरफ्तार

दिल्ली में सोमवार को पुलिस ने 2 लोगों को एक महिला को परेशान रकने के आरोप में गिरफ्तार किया। दरअसल बीते शनिवार को दिल्ली के आरके पुरम की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती आफताब खान नाम के शख्स से हुई थी और उसके बाद दोनों रिलेशन में भी आ गए लेकिन अब आफताब अपने दोस्त सोनेनेदर के साथ मिलकर उसपर शादी करने का दबाव बना रहा है। दोनों आरोपियों की पहचान शाहीन बाग के रहने वाले आफताब खान और उत्तर प्रदेश के सोनेनेदर के रूप में हुई है।

महिला का आरोप है कि दोनों उसका शोषण कर रहे थे और आफताब के साथ शादी न करने पर बुरे अंजाम की धमकी दे रहे थे।महिला ने जब उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो दोनों उसका हर जगह पीछा करने लगे। आखिरकार महिला को परेशान होकर डीसीपी देवेंद्र आर्या के पास शिकायत लेकर पहुंचना पड़ा। आरोपी ने महिला को ये धमकी भी दी थी कि वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा। डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसपर सही एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं जहां सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती जान का खतरा बन गई है। कई मामलों में युवाओं के बहकाकर गलत काम कराने की कोशिश भी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button