महाराष्ट्र में कई महीनों के मशक्कत के बाद वन विभाग ने दबोचा आदमखोर बाघ

 महाराष्ट्र के यवतमाल में कई महीनों के मशक्कत के बाद वन विभाग ने आख़िरकार आदमखोर बाघिन को मार गिराया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें इस आदमखोर बाघिन ने अब तक 14 लोगों  दर्जनों जानवर की जान ली है शुक्रवार को वन विभाग ने अवनी (टी1) नाम की बाघिन को सुरक्षित पकड़ने की प्रयास की थी लेकिन उसके काबू में नहीं आने की वजह से बाघिन को गोली मारनी पड़ी फ़िलहाल विभाग को अवनी बाघिन के दो बच्चों की तलाश है क्योंकि वो बच्चे अपनी मां के बगैर ज्यादा देर तक जंगल में जिंदा नहीं रह सकते हैं

Image result for  महाराष्ट्र : वन विभाग ने आदमखोर बाघिन को मार गिराया

सूत्रों की माने तो देर रात वन विभाग  शूटर नवाब के बेटे असगर की एक टीम ने बाघिन को पकड़ने की प्रयास की लेकिन बाघिन ने उनके ऊपर भी हमला करने की प्रयास की  इस वजह से उसे गोली मारनी पड़ी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाघिन के आतंक की वजह से पिछले दिनों प्रशासन ने गोली मारने के आदेश दिए थे  इसके बाद जीव रक्षा से जुड़े संगठनों ने इस निर्णय के विरूद्ध प्रदर्शन किया था

पिछले करीब 10 महीने पहले यवतमाल के रालेगांव में बाघिन का आतंक प्रारम्भ हुआ था इस आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कई बार प्रयास भी की है लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी इस आदमखोर बाघिन को खोजने के लिए पूरे इलाके में सैकड़ों कैमरे लगाए गए थे  साथ ही 200 लोगों की टीम बनाई गई थी जिसके बाद बाघिन के पंजों के निशान  कैमरा ट्रैप्स से पता चला था कि पांच साल की यह बाघिन आदमखोर हो गई है  मानव का मांस खाने के लिए ना जाने कितने ही लोगों को निशाना बना रही है

Related Articles

Back to top button