दीवाली से पहले ही छोटे व्यापारियों को मिल सकेगा एक करोड़ तक लोन

देश में इस समय दीवाली की धूम चारों ओर देखने मिल रही है  इसका प्रभाव राष्ट्र के पी एम पर भी पड़ रहा है. हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने बोला है कि दीवाली से पहले ही छोटे  मझोले उद्यमों को एक करोड़ रूपए का लोन मिल सकेगा. पी एम मोदी के अनुसार इस सुविधा के लिए मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के ऋण को मंजूर करने वाला पोर्टल बनाया गया है.

Image result for दीवाली से पहले ही छोटे व मझोले उद्यमों को एक करोड़ रूपए का मिल सकेगा लोन

जानकारी के अनुसार एमएसएमई सपोर्ट कार्यक्रम के लॉन्‍चिंग मौके पर पीएम मोदी ने बोला कि गवर्नमेंट ने इस सेक्‍टर को प्रोत्‍साहित करने के लिए 12 पॉलिसी को मंजूरी दी है वहीं माना जा रहा है कि ये पी एम मोदी का दीवाली से पहले उपहार है. बता दें कि ये पॉलिसी लघु, छोटे  उससे बड़े व्यापार को बढ़ावा देगी  इससे रोजगार के ज्‍यादा मौका बनेंगे.

गौरतलब है कि इस समय राष्ट्र में चुनावी समर चल रहा है  बीजेपी गवर्नमेंट द्वारा नए नए प्रलोभन जनता को दिए जा रहे हैं. वहीं कारोबार में हिंदुस्तान की रैंकिेंग में हुए सुधार पर पी एम मोदी ने बोला कि राष्ट्र ने कारोबार की संसार में वो कर दिखाया है जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. यहां बता दें कि नए लोन प्राप्ति में GST के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रूपये तक के नये कर्ज पर ब्याज दर में 2 फीसदी की छूट दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button