मध्यप्रदेश में डीएसपी के जानिये कितने पदों की होगी सीधी भर्ती

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : मध्यप्रदेश में पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) के 138 पद अब सीधी भर्ती से राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से आयोजित प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे।

 

 

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि राज्य में हाल ही में डीएसपी के 138 पदों को भरने के लिए 138 थाना प्रभारियों (टीआई) को पदोन्नत कर कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था। वे डीएसपी बने रहेंगे।

 

 

 

 

डॉ राजौरा ने बताया कि इसके अलावा डीएसपी के 138 पद और भरने के लिए 138 टीआई को कार्यवाहक डीएसपी बनाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था, लेकिन आयोग ने असहमति दशार्यी है। इस वजह से अब ये पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

 

 

 

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में डीएसपी के कुल 1108 पद हैं। इनमें से 276 रिक्त थे। इनमें से 138 कार्यवाहक डीएसपी के जरिए भरे जा चुके हैं और शेष 138 पर आयोग की असहमति के कारण ये पद अब सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button