मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 394 गांवों में बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही, 7000 लोगों को बचाया गया सुरक्षित

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य के 9 जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं और इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 394 गांवों में अब तक बाढ़ ने तबाही मचाई है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की और हालात की जानकारी दी।

छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है। वायुसेना के दो हलीकॉप्टर होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन के लिए आने वाले थे पर खराब मौसम के कारण उनको रास्ते से ही बाहर लौटना पड़ा है। एक झांसी और एक नागपुर गया है। हमने और अतिरिक्त हेलीकॉप्टर वायुसेना से मांगे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से लगी हुई हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद तथा सीहोर जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में एक जलमग्न जगह से पांच लोगों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से बचाया गया।

 

Related Articles

Back to top button