मकर संक्रांति के दिन देश के इन राज्यों में मौसम ले सकता हैं करवट, देखें Weather Forecast

झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इससे आसमान में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर कुहासा रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधितकम 18 डिग्री सेल्सियस रहना अनुमान जताया है. वहीं, देश के उत्तरी हिस्से में शीतलहर बनी रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड में बर्फबारी के लते चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर बर्फ जम गई. हाइवे पर बर्फ को हटाने में बीआरओ के जवान जुटे हुए हैं. प्रदेश की कई दूसरी सड़कों पर भी सीमा तक बर्फ जमी है. वहीं, मिनी स्वीटजरलैंड के रूप में मशहूर उत्तराखंड के चोपता बर्फबारी के बाद और खूबसूरत नजर आ रहा है. यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे बड़ी संख्या में सैलानी आए हैं.

Related Articles

Back to top button