भारत व बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 के वेन्यू को लेकर कयासबाजी हो गई है समाप्त 

भारत व बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 के वेन्यू को लेकर कयासबाजी समाप्त हो गई है. यह मैच 3 नवंबर को दिल्ली में ही खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली में तय प्रोग्राम के अनुसार ही भारत-बांग्लादेश सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से मैच को कहीं व शिफ्ट करने की मांग व बातें की जा रही थीं. लेकिन गांगुली ने ऐसी कयासबाजी को दरकिनार कर दिया. उन्होंने

 

गांगुली के पहले टी20 मैच के वेन्यू पर मुहर लगाने से पहले सांसद व पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी राय जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर बोला था, दिल्ली वालों के लिए क्रिकेट मैच आयोजन से ज्यादा बड़ा मामला प्रदूषण है. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में क्रिकेट मैच या अन्य किसी खेल से ज्यादा गंभीर मामला वायु प्रदूषण है. मुझे लगता है कि दिल्ली में रहने वालों को क्रिकेट मैच से ज्यादा यहां के प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित होना चाहिए.’

गंभीर ने लिखा, ‘प्रदूषण का यह स्तर ना सिर्फ क्रिकेटरों या खिलाड़ियों बल्कि आम आदमी के लिए भी खतरनाक है. क्रिकेट मैच तो एक बहुत छोटी सी वस्तु है. मुझे लगता है कि हम इसे अच्छा कर सकते हैं. या फिर हमें इस मैच को शिफ्ट करने के लिए बोलना चाहिए या नहीं.’

बता दें कि बांग्लादेश का हिंदुस्तान दौरा 3 नवंबर से प्रारम्भ होगा. इस सीरीज में दोनों टीमें 3 टी20 व 2 टेस्ट मैच खेलेंगी. पहला टी20 3 नवंबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इसी दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला डे-नाइट टेस्ट भी खेलेगी, जो कोलकाता में होना है. टी20 सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी स्थान टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.

भारत (टी-20 टीम) : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.

भारत (टेस्ट टीम) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.

बांग्लादेश (टी-20 टीम) : महमुदुल्ला (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम.

बांग्लादेश (टेस्ट टीम) : मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.

Related Articles

Back to top button