भाजपा सरकार में पहली बार सांसद बने इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका

मोदी सरकार (Modi Government) में पहली बार सांसद बने नेताओं को भी इनमें कई विधायक और प्रदेश सरकारों में मंत्री रह चुके हैं तो कुछ विपक्ष के बड़े नेताओं को हराकर आए हैं.बीजेपी के सहयोगी दलों से भी नए चेहरों के आने की आसार है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है.माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने नयी मंत्रिपरिषद के नामों को लेकर चर्चा की है. पीएम नरेंद्र मोदी  उनकी नयी मंत्रिपरिषद 30 मई की शाम को शपथ लेगी. नए मंत्रियों को लेकर अटकलों का मार्केट गर्म है.

इनकी भी उम्मीदें : सूत्रो के अनुसार केन्द्र में पहली बार मंत्री बनाने के लिए उत्तरप्रदेश से सत्यदेव पचौरी, विनोद सोनकर, ओडिशा से अपराजिता सारंगी, संगीता सिंह देव, छत्तीसगढ़ से मोहन मंडावी, गुहाराम अजगले, हरियाणा से अरविंद शर्मा आदि नाम की चर्चा है. रीता बहुगुणा जोशी, एसपीएस बघेल, भानुप्रताप वर्मा, रेखा वर्मा भी मंत्री बनने की दौड़ में हैं.

शिवसेना से अनिल देसाई, भावना गवली, लोजपा से चिराग पासवान, अकाली दल से सुखबीर बादल, अन्नाद्रमुक के प्रमुख नेताओं के पराजय जाने के बाद नए चेहरे ही चुने गए हैं.जद(यू) से भी नए चेहरे को मंत्रालय में शामिल किया जा सकता है. सामाजिक समीकरणों को दूसरी बार सांसद बने राजवीर सिंह, कर्नाटक से चुनी गई शोभा करंदलाजे, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा को हराने वाले वासवराज पाटिल, मल्लिकार्जुन खड़गे को हराने वाले उमेश जाधव, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव के नामों की भी चर्चा भी मंत्री बनने के लिए है.

वहीं, नयी सरकार का 30 मई को राजधानी दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रेल मंत्रालय सतर्क हो गया है. रेलवे बोर्ड ने मेल-एक्सप्रेस सहित प्रीमियम ट्रेनों पर विशेष नजर रखने को बोला है जिससे नवनिर्वाचित सांसदों की ट्रेनें ठीक समय से चलाई जा सकें. रेलवे बोर्ड के मेम्बर यातायात गिरीश पिल्लई ने 27 मई को एक हफ्ते का ट्रेन समयपालन अभियान चलाने का आदेश जारी किया है.

नजर रखने के आदेश : मुख्य परिचालन प्रबंधकों को मेल-एक्सप्रेस सहित वंदे हिंदुस्तान (ट्रेन-18), राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो जनशताब्दी एक्सप्रेस, गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस पर 28 मई से तीन जून तक विशेष नजर रखने के आदेश हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button