बॉलीवुड में आतंक का पर्याय बन चुके रवि पुजारा को किया गया अरैस्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के बाद अब उसका सबसे पुराना साथी  गैंगस्टर रवि पुजारी भी पुलिस की आ चुका है  90 के दशक में बॉलीवुड में आतंक का पर्याय बन चुके रवि पुजारा को अफ्रीकी राष्ट्र सेनेगल से अरैस्ट किया गया है रवि पुजारी को जल्द पूछताछ के लिए हिंदुस्तान लाया जाएगा समाचार है कि रवि पुजारी को सेनेगल के डकार इलाके से 22 जनवरी को अरैस्ट किया गया, वहां के दूतावास ने इंडियन दूतावास को 26 जनवरी को सूचना दी इंडियन एजेंसियां अब रवि पुजारी को हिंदुस्तान लाने की प्रयास में लगी है

Related image

बचपन में ही स्कूल से निकाले जाने के बाद रवि पुजारी ने मुंबई के अंधेरी इलाके से ही क्राइम की संसार में कदम रखा कुछ वर्षों तक वह छोटे मोटे अपराधों में शामिल रहा, लेकिन बाद में अपने विरोधी बाला झाल्टे की मर्डर के बाद जुर्म की संसार में रवि पुजारी की हनक बढ़ने लगी इसके बाद से ही वह गैंगस्टर छोटा राजन की नजरों में आया  उसके गैंग में शामिल हुआ धमकी  वसूली की बढ़ती वारदातों ने क्राइम जगत में राजन गैंग का ग्राफ इतना बढ़ा दिया कि रवि पुजारी थोडे़ ही समय में छोटा राजन का राइट हैंड हो गया

रवि पुजारी इंग्लिश, हिंदी  कन्नड़ भाषाएं जानता है  पुजारी वर्ष 1990 में दुबई चला गया  वहां से ही मुंबई में क्राइम को ऑपरेट करता मुंबई में बिल्डरों  होटल मालिको को धमकाकर उनसे वसूली का धंधा प्रारम्भ किया 1990 में रवि पुजारी के तीन गुर्गों ने मुंबई के कुकरेजा बिल्डर के कार्यालय में जाकर ओम प्रकाश कुकरेजा की मर्डर कर दी थी इसके 8 वर्ष बाद नवी मुंबई के बिल्डर सुरेश वाधवा पर भी जानलेवा हमले में पुजारी गैंग का नाम आया इस हमले में सुरेश वाधवा ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी

साल 2000 में जब थाईलैंड के बैंकाक में दाऊस इब्राहिम ने छोटा राजन को मारने की प्रयास की, तो राजन  पुजारी के बीच भी दरार आ गई  उनके रास्ते भी अलग-अलग हो गएऐसा बताया जा रहा था कि की पुजारी फिल्हाल ऑस्ट्रेलिया में  उसने वहां की नागरिकता ले ली है

मीडिया में ऐसी भी खबरें आई कि रवि पुजारी अक्सर मुंबई पुलिस को फ़ोन करके बताता रहता है कि उसने उन पुलिसकर्मियो पर निशाना बनाया हुआ है जो दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए है 13 फरवरी 2016 को जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) टकराव में रवि पुजारी ने कट्टरपंथी हुर्रियत गुट के सैयद अली शाह गिलानी को ख़त्म करने की धमकी भी दी थी

बॉलीवुड कलाकारों को देता रहा है धमकी 
रवि पुजारी सलमान खान, अक्षयकुमार, करण जौहर, राकेश रोशन और शाहरुख़ खान जैसे सितारों को धमकी दी  है  शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू इयर (2014) के विदेशी राइट्स देने के लिए रवि पुजारी ने उन्हें धमकी दी थी साथ ही रवि पुजारी ने शाहरुख़ खान को करीम मोरनी से कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं करने की भी धमकी दी थी, जो शाहरुख़ के अच्छे दोस्त बिजनेस पार्टनर हैं

इससे पहले भी करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजीव कपूर से 50 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में पुलिस ने आदमी दूसरा ईमेल भेजने के लिए साइबर कैफ़े आया था तब पुलिस ने राजकुमार वाजिरानी को मुंबई में अरैस्ट कर लिया था

इसके बाद पुजारी ने मुंबई के प्रसिद्ध एडवोकेट मजीद मेमन को भी मारने का असफल कोशिश किया था पुजारी का कहना था की उसके आदमियों ने मेमोन को मारने की प्रयासइसलिए की थी क्योकि उसके संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम  छोटा शकील से थे पुजारी का कहना था कि, “मैं उन सभी को ख़त्म करना चाहता हूं जिनका दाऊद  शकील के साथ कोई भी संबंध है वे हिंदुस्तान विरोधी है  ISI (पाकिस्तान इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) से जुड़े हुए है ” यह सब पुजारी ने आक्रमण के बाद टेलीविज़न चैनल पर आकर बोला था

पुजारी ने यह भी दावा किया था कि महेश भट्ट  बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी दाऊद इब्राहिम के ही आदमी है  ये दोनों उसकी नजरों से ज्यादा समय तक जिन्दा नहीं बच सकते लेकिन पुलिस ने पुजारी के इस बयान को लोगों में दहेशत फ़ैलाने का एक जरिया बताकर ख़ारिज कर दिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button