बीसीसीआई ने हिंदुस्तान की 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को हिंदुस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. प्रियम गर्ग को टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया. इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गई है. टूर्नामेंट में हिंदुस्तान का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा.

चार बार की विजेता भारतीय टीम ग्रुप-ए में जबकि पाक ग्रुप-सी में है. हिंदुस्तान का दूसरा मुकाबला जापान  तीसरा न्यूजीलैंड से होगा. इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं.टूर्नामेंट 17 जनवरी से प्रारम्भ होगा. फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा. अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा.

भारतीय टीम:प्रियम गर्ग (कप्तान),ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर  उपकप्तान),यशस्वी जयसवाल,तिलक वर्मा,दिव्यांश सक्सेना,शाश्वत रावत,दिव्यांश जोशी,शुभांग हेगड़े,रवि बिश्नोई,आकाश सिंह,कार्तिक त्यागी,अथर्व अंकोलेकर,कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर),सुशांत मिश्र,विद्याधर पाटिल.

चारों ग्रुप की टीमें

ग्रुप-ए ग्रुप-बी ग्रुप-सी ग्रुप-डी
भारत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान अफगानिस्तान
श्रीलंका इंग्लैंड बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे यूएई
जापान नाइजीरिया स्कॉटलैंड कनाडा

प्रियम नेफर्स्ट क्लास मैचों में 2 शतक लगाए

प्रियम का जन्म 30 नवंबर 2000 को यूपी के मेरठ में हुआ. वे अपने प्रदेश की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2018 में गोवा के विरूद्ध खेला था. प्रियम ने 12 प्रथम श्रेणी मैच में 66.69 की औसत से 867 रन बनाए हैं. इसमें उनके 2 शतक  5 अर्धशतक हैं.

हर ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जाएंगी
कुल चार ग्रुप होंगे. हर ग्रुप में चार ही टीमें होंगी. प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी. वॉर्म अप मैच 12 से 15 जनवरी के बीच जोहांसबर्ग  प्रिटोरिया में खेले जाएंगे. चार शहरों  आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे. हिंदुस्तान ने अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया ने 3, पाक ने 2  इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज एवं साउथ अफ्रीका 1-1 बार यह दुनिया कप जीत चुके हैं.

Related Articles

Back to top button