प्रियंका गांधी का यूपी सरकार से सवाल, कहा-युवा जानना चाहते किन विभागों में दी चार लाख नौकरियां

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : लखनऊ, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर रोजगार का मुद्दा उठाते हुए यूपी की योगी सरकार को घेरा है। आरटीआइ के जवाब को टैग करते हुए प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चार लाख नौकरियां दी हैं तो उनका ब्यौरा भी होगा, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।

 

 

 

 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने चार लाख नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा। लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि चार लाख नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं। यह बता दीजिए।’

 

 

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है। प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘एक जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया। 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।’

 

 

 

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि मिशन रोजगार के तहत पिछले चार वर्षों में करीब चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए समयबद्ध ढंग से योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तेजी से आगे बढ़ाते हुए आगामी समय में पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button