पूर्व विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने इस वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पक्की की अपनी जगह

स्टार खिलाड़ी गौरव सोलंकी बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पुरुषों के 52 किग्रा वजन वर्ग में प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि पूर्व विश्व चैंपियन निकहत जरीन नेमहिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्की की निकहत ने शुरुआती मुकाबले में इटली की जियोवाना मार्शेस को मात दी जबकि सोलंकी ने अमेरिका के अब्राहम पेरेज को परास्त किया

ऐसा रहा पूरा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें पिछले वर्ष इंडिया ओपन  केमेस्ट्री कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले सोलंकी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कजाखस्तान के अनवर मुजापारोव की चुनौती से पार पाना होगा निकहत क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की याना बुर्यम के विरूद्ध रिंग में उतरेंगी पुरुषों के वर्ग में उलानबटार कप के गोल्ड मेडल विजेता अंकुश दहिया भी अंतिम-16 में पहुंचने में पास रहे दहिया ने खंडित निर्णय से अजरबैजान के सरखान अलीयेव को हराया प्रीक्वार्टर फाइनल में उनका सामना मैसेडोनिया के जैसिन लजामा से होगा

ऐसे रहे अन्य मुकाबले

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्त्रियों के 60 किग्रा वजन वर्ग में नीरज ने बुल्गारिया की अस्लाहन मेहमेदोवा के हराया वही इंडियन खिलाड़ियों को हालांकि निराशा भी हाथ लगीपुरुषों के वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज-पदक विजेता गौरव बिधूड़ी पहले दौर में ही लोकल खिलाड़ी इमानुएल बोगेव से खंडित निर्णय से हारकर बाहर हो गए

Related Articles

Back to top button