पुलिस चौकी में घुसी बेकाबू ट्रक, एक व्यक्ति की मौत, एक सिपाही घायल

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

पत्रकार डॉ कमलेश यादव /जौनपुर/ सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात बेकाबू हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़े व्यक्ति और गुमटी को रौंदता हुआ सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी में घुस गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक सिपाही घायल हो गया। गुमटी चकनाचूर हो गई और पुलिस चौकी का भवन धराशाई हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक के नशे की हालत में होने से हादसा हुआ।
रात लगभग 11:45 बजे दीवान प्रेम सिंह व दो गार्ड पुलिस चौकी के बगल में अलाव ताप रहे थे। चौकी प्रभारी राम दवर यादव गश्त के बाद बुलेट बाइक वहीं खड़ी कर थोड़ी दूर स्थित अपने कमरे पर भोजन करने गए थे। बाजार निवासी 45 वर्षीय कल्लू किसी बारात से वापस आकर चौकी के सामने सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान शाहगंज से सूरापुर की तरफ जा रहा ट्रक सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार में बेकाबू हो गया और कल्लू को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद महेंद्र यादव की पान व जनरल स्टोर की गुमटी में टक्कर मारते हुए पुलिस चौकी में घुस गया। चौकी का भवन मलबे में तब्दील हो गया। चौकी प्रभारी की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हेड मोहर्रिर प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर बाजारवासियों की भीड़ जुट गई। घायल सिपाही को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। कल्लू के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत कल्लू के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। उसके आगे-पीछे कोई नहीं था।

Related Articles

Back to top button