पाक के उच्चतम कोर्ट की कार्यवाही के मद्देनजर जारी हुए यह आदेश 

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कपंनी ने सात पायलटों समेत 50 से अधिक कर्मचारियों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं ये सभी फर्जी डिग्री रखने के दोषी पाए गए थे फर्जी डिग्रियों  सर्टिफिकेट के साथ पायलटों  केबिन सदस्यों के विरूद्ध पाक के उच्चतम कोर्ट की कार्यवाही के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है संबंधित शैक्षिक संस्थानों ने इनकी डिग्रियां फर्जी पाईं ’’ पीआईए के प्रवक्ता मसहूद तजवर ने बोला कि फर्जी डिग्रियां रखने वाले सभी कर्मचारियों के मामलों की जांच प्रारम्भ कर दी गई है सीएए ने बोला कि पीआईए के 400 अन्य कर्मचारियों की डिग्रियों की जांच भी चल रही है

प्राधिकरण के महानिदेशक हसन बेग ने उन सभी पायलटों  क्रू सदस्यों के लाइसेंस भी निलंबित करने के आदेश दिए हैं जिन्होंने अभी तक अपनी डिग्रियां  सर्टिफिकेट जमा नहीं किए हैं बताते चलें कि पाक में ऐसे ऐसे कारनामे होते रहते हैं जिन्हें पढ़कर लोग दंग हो जाते हैं जी हां, एक ऐसा ही वाक्या बीते वर्ष पाक में सामने आया था समाचार थी कि 20 जनवरी, 2017 को कंपनी ने सऊदी अरब की फ्लाइट पर सीट फुल होने के बाद भी 7 अलावा यात्रियों को गलियारे में खड़ा करके ले गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button