पहले कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 अंकों से टूटा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.78 अंक की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। दिन के 12.28 बजे सेंसेक्स 748 अंक टूटकर 50,141 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 177.30 अंक गिरकर 14,804.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( BSE Sensex) एक समय गिरकर 50,685.42 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और 65.13 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,824.63 अंक पर चल रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ( NSE Nifty) भी 8.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत नीचे 14,973.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,146.38 करोड़ रुपये घटकर 4,31,177.44 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,273.56 करोड़ रुपये घटकर 5,12,473.46 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button