पहली बार टूटा इस भारतीय महिला क्रिकेटर का अहंकार, कोरोना के कारण हुआ कुछ ऐसा जिससे छलका दर्द

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां का कुछ हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण (Covid 19) के चलते निधन हुआ था, जिसके बाद 6 मई को उनकी बहन ने भी इसी वायरस की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह दिया. 45 वर्षीय वत्सला शिवकुमार का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ.

वेदा ने कहा, ‘यह वायरस काफी खतरनाक है। मेरे परिवार ने सब कुछ ठीक तरीके से किया लेकिन वायरस ने फिर भी नहीं बख्शा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दिल से उन सभी के साथ हूं जो इस तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं। सुरक्षित रहें, मजबूत रहें।’ उनकी मां चेलुवांबा देवी की मौत के 2 सप्ताह के बाद बड़ी बहन वत्सला शिवकुमार का निधन बीते गुरुवार को हुआ।

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘तुम दोनों के चले जाने के बाद मेरी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है। मुझे नहीं पता कि हमारा परिवार फिर से कैसे एकजुट होगा। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं और आप दोनों को याद करूंगी। भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी वेदा सोशल मीडिया के जारिए इस महामारी का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button