न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए कर दिया टीम का एलान

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. 14 सदस्यीय इस टीम की कमान केन विलियम्सन के हाथों में होगी. विलियम्सन श्रीलंका के खिलाफ इकलौते T20 मुकाबले में कीवी टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी वापसी हो रही है. विलियम्सन की वापसी के अलावा टीम में 2 नए चेहरों को मौका मिला है. जबकि, हेनरी निकोल्स टीम से बाहर हो गए हैं.

न्यूजीलैंड टीम में 2 नए चेहरे

न्यूजीलैंड की T20 टीम में जिन 2 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है उन्होने न्यूजीलैंड की घरेलू T20 लीग सुपर स्मैश में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों के नाम डैरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर है. मिशेल जहां ऑलराउंडर हैं वहीं टिकनर एक तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा डग ब्रेसवेल जिन्हें जिमी निशाम की इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ इकलौते T20 में मौका मिला था, वो अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.

6 फरवरी से T20 सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी को खत्म होगी.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की T20 टीम:

केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन ग्रैडहोमी, ल्यूक फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्लेजिन, डैरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर.

Related Articles

Back to top button