नेता इस गांव में अपने जीत की कर रहे है अभिलाषा जाने आखिर क्या है इस गांव में ऐसा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां बहुत ज्यादा तेज हो गई हैं  कई तरह के मुद्दे सामने उभरकर आ गए हैं.लेकिन इन सबके बीच राजस्थान का एक गांव भी बहुत ज्यादा चर्चा में हैं. इस गांव में चुनाव के आते ही बड़े—बड़े नेताओं का आना—जाना प्रारम्भ हो गया है. यह नेता इस गांव में अपने जीत की अभिलाषा को लेकर आ रहे हैं. आखिर इस गांव में ऐसा क्या है कि हर नेता चुनाव आते ही यहां आने को ललायित हो उठा है.

Image result for पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित करोई गांव की. इस गांव में इन दिनों नेताओं का आना—जाना लगा हुआ है. दरअसल, करोई में प्रसिद्ध ज्योतिषी नाथूलाल व्यास रहते हैं  सभी नेता उनसे ही मिलने के लिए यहां आ रहे हैं, ता​कि चुनाव में अपना भविष्य जान सकें. नाथूलाल व्यास ने ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी उस समय कर दी थी, जब पाटिल राजस्थान की गवर्नर थीं. जब प्रतिभा पाटिल राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं, तो उन्होंने अपने शपथग्रहण समारोह में नाथूलाल व्यास को आमंत्रित भी किया था. इतना ही नहीं नाथूलाल व्यास ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के भी पॉलिटिक्स में पास होने की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई. इस समय नाथूलाल व्यास से मिलने कई बड़े नेता करोई पहुंच रहे हैं.

जानकारी मिली है कि नाथूलाल व्यास की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब करोई गांव को लोग ज्योतिष नगरी भी कहने लगे हैं. नाथूलाल से न केवल राजनेता बल्कि कई सेलिब्रिटी, बिजनेस मैन भी मिलने आते हैं  अपने भविष्य के बारे में जानते हैं.

अब तक पहुंचे यह नेता

इस वर्ष अब तक कई नेता उनसे मिलने पहुंचे हैं. पिछले दो हफ्तों में व्यास से मिलने के लिए राजस्थान के भाजपा नेता  विधायक कालूलाल गुर्जर  लोकल नेता ओम नटवरलाल धीरज गुर्जर गए हैं. वहीं मध्यप्रदेश से भी​ जितेंद्र गहलोत, जितेंद्र दागा, तीरथ सिंह सहित कई नेता नाथूलाल व्यास के पास पास होने की अभिलाषा लेकर गए हैं.

Related Articles

Back to top button