नाख़ून को सुन्दर व मजबूत बनाने के लिए अपनाए ये घरेलु टिप्स…

घर के कार्य करने से हमारे नाख़ून निर्बल हो जाते हे जिससे वो टूट जाते है इनकी देखभाल करने के बाद भी कमज़ोर रहते हैं इनकी ठीक देखभाल नही होने से हमारे हाथ की सुंदरता खो सी जाती है हाथों के नाख़ून अगर बार बार टूटते रहते हैं तो आपको भी निराशा होती है अगर आप भी अपने नाखूनों को बड़ा  सुंदर बनानी चाहती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कैसे बनाएं उन्हें मजबूत नाख़ून को कैसे सुन्दर  मजबूत बनाये रखे इसके लिए कुछ घरेलु ढंग अपनाये जा सकते हैं

* गरम पानी करके उसमे साबुन डाल के घोल बना ले गरम पानी  साबुन के घोल में हाथ डुबाने से नाखुनो की गन्दगी साफ हो जाती है जिससे नाख़ून निर्बल नहीं होते हैं

* नाखुनो को सुन्दर  खूबसूरत बनाये रखने के लिए नाखुनो में नारियल  अरंडी के ऑयल से मसाज करने से भी यह मजबूत  सुन्दर बनते हैं

* जैतून के ऑयल की कुछ बुँदे  इसमें थोड़ा निम्बू का रस मिला ले, अब इस मिलावट को सप्ताह में दो बार अपने नाखुनो में लगाये नाखुनो की मजबूती  चमक बढ़ेगी

* नाख़ून की चमक बनाये रखने के लिए हफ्ते में दो बार रुई को कच्चे दूध में डुबाकर हल्के हाथ से मालिश करने से उसकी चमक बनी रहती है

* हर रोज़ रात को विटामिन इ के कैप्सूल खाये  थोड़ा टुकड़ा तोड़ कर नाखुनो पर भी रगड़े,इस से लाभ होता हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button