कोरोना संकट के बीच यहाँ कुछ इस तरह दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी, देखकर लोग हुए हैरान…

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में किसी को भी घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है ताकि कोरोना के साथ छिड़ी जंग को समय रहते जीत लिया जाए. लॉक डाउन के इस दौर में शादी-विवाह जैसे कुछ ऐसे शुभ मंगल कार्य हैं जो शुभ मुहर्त पर ही किए जाते हैं.

शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया था. दूल्हा-दुल्हन समेत 150 बाराती वीडियो कॉल के माध्यम से शादी में शामिल हुए. वीडियो कॉल से हुई शादी की सबसे बड़ी खासियत यह थी, दूल्हा सुषेन डंग अपने परिवार के साथ मुंबई  में था. वहीं दुल्हन कीर्ति नारंग मुंबई  से करीब 1400 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश  के बरेली शहर में थी. पंडित जी ने छतीसगढ़ के रायपुर से मंत्रोचार किया.

Related Articles

Back to top button