देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में हालात हुए बेकाबू 3,604 नए केस व 87 मरीजों की मौत

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे में देश में कोरोना के 2293 नए केस सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 70756 हो गई है। अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,604 और मामले सामने आए हैं और 87 मौतें हुई हैं।

लॉकडाउन 3 शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना का कहर अब भी देश में जारी है, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 67 हजार के करीब पहुंच चुका है और 2200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुुताबिक दुनिया भर में ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं, यहां 79 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button