दिल्ली सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी और उमस भरे दिनों से राहत देते हुए दिल्ली में आज हल्की बारिश और आंधी-तूफान आने की उम्मीद है. साथ ही रविवार को हल्की बूंदाबादी और हवाओं से मौसम सुहावना होने की भी उम्मीद है.

बीते महीने जुलाई के दौरान औसत से करीब 10 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि अगस्त में 44 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. अगस्त में अब तक औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, जोकि महीने के दौरान 1976 के बाद सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड है.

हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले महीने सितंबर में मानसून की रफ्तार मंद पड़ सकती है.सेंट्रल वॉटर कमीशन के मुताबिक, आठ बांध अपनी क्षमता का पूरा 100 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं.

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “मानसून के संबंध में अब तक का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है और देशभर में मानसून का वितरण बेहतर व समरूप रहा है. अगस्त महीने में जोरदार बारिश हुई, मगर अगले महीने सितंबर में मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकती है, लेकिन जिन इलाकों में अब तक कम बारिश हुई, वहां बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है.”

Related Articles

Back to top button