टी-20 वर्ल्ड कप : श्रीलंका ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, जानिये कौन बना टीम का कप्तान

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी प्रमुख टीमें अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी हैं और इसमें श्रीलंका ने इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसका कप्तान दसुन शनाका को बनाया गया है। इसके अलावा धनंजय डि सिल्वा इस टीम की उप-कप्तानी करते नजर आएंगे। श्रीलंका साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर चुकी है।

 

 

 

श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने इस टीम में दिनेश चांडीमल और कुसाल परेरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी है। टीम के नए मिस्ट्री स्पिनर महेश थीक्षाना को भी उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। टीम में तेज गेंदबाजी की अगुवाई नुवान प्रदीप करेंगे। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण टीमों को चार स्टैंड-बाय खिलाड़ियों को रखने की परमिशन है, इसलिए टीम ने लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांड, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना है।

 

 

 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम: दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुशाल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविश्का फर्नांडो, बी राजापक्षा, सी असालंका, वानिंदु हसारंगा, कामिंडु मेंडिस, सी. करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुश्मंथा चामीरा, पी. जयाविक्रामा, एल माडुशांका, एम थीकशाना।

रिजर्व खिलाड़ी: लाहिरू कुमारा, बिनुरू फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button