जानिए कब से कार्डधारकों को मिलेगा फ्री राशन, इस बार इतने किलो मिलेगा आनाज

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम जीकेएवाई) के तहत इस माह कार्डधारकों को केवल गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। चावल नहीं मिलेगा। हालांकि कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन ही मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल के स्थान पर पूरा पांच किलो गेहूं ही वितरित किया जाएगा। योजना के तहत पहले चक्र में पांच से 15 अक्टूबर तक राशन का नि:शुल्क वितरण होगा।

पीएमजीकेएवाई के तहत अत्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक हर माह प्रति यूनिट पांच किलो फ्री राशन दिया जा रहा है। अभी तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा था। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि पीएमजीकेएवाई के तहत इस माह प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं वितरित किया जाएगा। नवम्बर माह में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। वितरण पांच तारीख से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button