घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा यह बड़ा झटका

वेलिंगटन वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (World Champion England) के विरूद्ध घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) को बड़ा झटका लगा है टीम के नियमित कैप्टन केन विलियमसन (Kane Williamson) हिप इंजरी के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं उनकी स्थान अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को कमान सौंपी गई है केन विलियमसन घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में खेल रहे थे, तभी उन्हें ये चोट लगी न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बोला है कि वे केन विलियमसन की चोट पर नजर रखे हुए हैं ये वही समस्या है जिसके चलते केन को मार्च में बांग्लादेश के विरूद्ध अंतिम टेस्ट मैच में टीम से बाहर होना पड़ा था

कोच गैरी स्टीड (Garry Stead) के अनुसार, ‘केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए ये सत्र की निराशाजनक आरंभ है, लेकिन आगे टीम का बहुत ज्यादा व्यस्त प्रोग्राम है, ऐसे में उन्हें आराम देने का निर्णय बिल्कुल ठीक है हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास केन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभालने के लिए टिम साउदी (Tim Southee) जैसा अनुभवी खिलाड़ी है ‘ बता दें कि श्रीलंका के विरूद्ध गत सितंबर में हुई टी-20 सीरीज में भी केन विलियमसन की स्थान टिम साउदी ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी  इंग्लैंड  न्यूजीलैंड की टीम की पिछली भिड़ंत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में हुई थी जहां इंग्लैंड ने सुपरओवर टाई रहने के बाद अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर जीत दर्ज की थी

टिम साउदी ने श्रीलंका के विरूद्ध टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था (फाइल फोटो)

इंग्लैंड (England) की टीम न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर टी-20  टेस्ट सीरीज खेलेगी इंग्लैंड के विरूद्ध दो टी-20 वार्मअप मुकाबलों के लिए भी न्यूजीलैंड एकादश का ऐलान कर दिया गया है न्यूजीलैंड की टीम में शुरुआती तीन टी-20 मुकाबलों के लिए लॉकी फग्युर्सन को शामिल किया गया है, जो अंगूठे की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं हालांकि आखिरी दो टी-20 मुकाबलों के लिए उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड के लिए स्थान छोड़नी होगी सीरीज का पहला मैच 1 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी

न्यूजीलैंड की टी-20 टीम : टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट, डैरिल मिचेल,  कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, मिचले सैंटनर, टिम सीफर्ट, भगवान सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनेर

Related Articles

Back to top button