गूगल व एपल को पीछे छोड़ संसार का सबसे ज्यादा वैल्यूएलबल ब्रांड बना अमेजन

अमेजन अब संसार का सबसे ज्यादा वैल्यूएलबल ब्रांड बन गया है. अमेजन ने गूगल  एपल को पीछे छोड़ा है. अमेजन की ब्रांड वैल्यू 31550 करोड़ डॉलर (करीब 21.9 लाख करोड़ रुपए) है. पिछले एक वर्ष में अमेजन की ब्रांड वैल्यू में 52% का इजाफा हुआ है. एपल दूसरे जगह पर है.

टॉप-5 में उपस्थित सभी ब्रांड अमेरिका के

रैंक ब्रांड वैल्यू
1 अमेजन 21.90
2 एपल 21.49
3 गूगल 21.46
4 माइक्रोसॉफ्ट 17.4
5 वीसा 12.3
नोट: वैल्यू लाख करोड़ रुपए में
    1. एपल की ब्रांड वैल्यू 30950 करोड़ डॉलर (21.49 लाख करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे  गूगल 30900 करोड़ डॉलर (21.46) लाख करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे जगह पर है.
    2. यह जानकारी कैनटार की ग्लोबल ब्रांड रैंकिंग से सामने आई है. यह रैंकिंग 2006 से हर वर्ष जारी हो रही है. पिछले 12 वर्ष से या तो गूगल या फिर एपल नंबर-1 पर रही थी.
    3. 2018 में गूगल को टॉप जगह मिला था. भारतीय ब्रांड में एलआईसी सबसे आगे 68वें जगह पर है. उसकी ब्रांड वैल्यू 1.4 लाख करोड़ रुपए है.
    4. यह रैंकिंग सबसे पहले 2006 में जारी की गई थी. तब माइक्रोसॉफ्ट को पहला जगह मिला था. अमेजन की मौजूदा ब्रांड वैल्यू 2006 में माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू से 409% ज्यादा है.
    5. पिछले एक वर्ष में जहां अमेजन की ब्रांड वैल्यू 52% बढ़ी, वहीं, एपल ने 3%  गूगल ने 2% का इजाफा किया. माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू एक वर्ष में 25% बढ़ी है  यह चौथे जगह पर है.
    6. टॉप-10 कंपनियों में अमेजन के बाद माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू ही सबसे ज्यादा बढ़ी है. टॉप-10 में उपस्थित सिर्फ दो ब्रांड की वैल्यू पिछले एक वर्ष में घटी है. फेसबुक ने 2% टेनसेंट ने 27% की गिरावट पंजीकृत की है.
    7. सूची में शामिल टॉप-100 ब्रांड की वैल्यू एक वर्ष में 23 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है. इनकी कुल ब्रांड वैल्यू अब 329 लाख करोड़ रुपए है. यह स्पेन, कोरिया  रूस की कुल जीडीपी के बराबर है. टॉप-100 ब्रांड की वैल्यू एक वर्ष में 7% की दर से बढ़ी है. यह वैश्विक जीडीपी ग्रोथ से दोगुनी है. ऐसा अमेरिका  चाइना के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बावजूद हुआ है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button