क्रिकेट के साथ अब यह क्रिकेटर सीखेंगे बांसुरी बजाना

आईपीएल की समापन के बाद अब सभी खिलाड़ियों का ध्यान वर्ल्ड कप की तरफ है. इंग्लैंड-वेल्स में 30 मई से प्रारम्भ होने वाले क्रिकेट दुनिया कप में भारतीय टीम विराट की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी प्रयास करेगी.

धवन सीख रहे हैं कुछ ऐसा

भारतीय टीम को अपने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन  रोहित शर्मा जोड़ी से बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी. ऐसे में शिखर धवन ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले गब्बर के नाम से प्रसिद्ध शिखर धवन ने बताया कि आजकल वो शास्त्रीय संगीत में रूचि ले रहे धवन बांसुरी बजाना सीख रहे हैं

बांसुरी बजाना है पसंद

जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं सूफी संगीत का मुरीद हूं. वडाली ब्रदर्स मेरे पसंदीदा हैं. अब मैं बांसुरी भी सीख रहा हूं. धवन ने बताया कि बांसुरी  संगीत उन्हें तनावमुक्त रखने में बहुत ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी बोला है कि इंसान को जीवन में कुछ शौक पालना चाहिए. बता दें आईपीएल 2019 में शिखर धवन ने बहुत ज्यादा शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 521 रन बनाए. इस दौरान धवन ने 5 अर्धशतक भी जड़े.

Related Articles

Back to top button