कोरोना वायरस ने भारत में मचाया तांडव, अबतक पीड़ितों की कुल संख्या हुई 5 लाख 28 हज़ार के पार…

कोरोना वायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 410 मौतें हुई हैं और 19 हजार, 906 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 मामलों में एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं।

इसके साथ ही भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 5 लाख, 28 हजार, 859 पहुंच गई है, जिनमें से 2 लाख, 3 हजार, 51 मामले सक्रिय हैं। साथ ही साथ 3 लाख, 09 हजार, 713 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक 16 हजार, 95 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button