अगले 48 घंटों के दौरान यूपी के इन जिलों में होने वाली के झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने जरी किया अलर्ट

दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से के साथ-साथ मध्य क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. यूपी-एमपी सीमा के पास से गुजर रहे मानसून की ट्रफ लाइन के कारण मानसून की सक्रियता कहीं अधिक है.

लिहाजा अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं भारी तो कहीं झमाझम बरसात होने की सम्भावना है.गौरतलब है कि अभी तक हुई बारिश ही पिछले 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब तक राज्य में 254 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। यह सामान्य से 87 फीसदी अधिक है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं।

इसी बीच फिर मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अऱरिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा को रेड अलर्ट किया गया है। हालांकि इस बीच पटना के लिए राहत की खबर है।

Related Articles

Back to top button