केरल में राहुल गांधी का मोदी पर हमला, कही ये बड़ी बात

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह भारत के लोगों के बीच संबंध को तोड़ रहे हैं। राहुल ने यह भी दावा किया कि इससे ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ बिखरने वाला है। राहुल गांधी दो दिनों के केरल दौरे पर हैं।

राहुल ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये दावा करना कि केवल वही भारत को जानते-समझते हैं और कोई नहीं, उनका अहंकार है। खासतौर पर जब वह हमारी संस्कृति, भाषा, अलग राज्य के लोगों की अलग समस्याओं के बारे में बिना जांच पड़ताल के दावे करते हैं।

केरल के मलप्पुरम में हिमा डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे लिए भारत यहां रहने वाले लोग हैं। भारत लोगों के बीच का संबंध है। हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध… मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं। इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं।’

 

राहुल ने आगे कहा, ‘जब वह (पीएम) भारतीयों को बीच संबंध तोड़ते हैं, तो मेरा कर्त्वय है, मेरा काम है कि मैं लोगों के संबंधों के बीच सेतु का काम करूं। जब-जब वह इस सेतु को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करेंगे, तब-तब मेरा फर्ज है कि मैं इसे प्यार और करूणा से फिर से जोड़ दूं।’

 

राहुल ने कहा, ‘आप उस शख्स के अहंकार का अंदाजा लगा लीजिए जो कहते हैं कि वे भारत को जानते हैं, वे केरल के लोगों की जरूरत जानते हैं, तमिलनाडु के लोगों की जरूरत जानते हैं। मुझे प्रधानमंत्री से यह भी दिक्कत है कि उन्हें लगता है कि वह इस धरती को जितना जानते हैं, उतना कोई दूसरा नहीं जानता।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button