ओम प्रकाश राजभर का सुरेंद्र सिंह पर पलटवार, कहा-चुनाव में इन्हें बता देना कौन-क्या है?

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : अक्सर अपने बयानों को लेकर बैरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में दिए उनके एक बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तुलना भैंसे से की है। इस पर रविवार को राजभर ने सोशल मीडिया के जरिए सुरेंद्र सिंह के साथ आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधा है। राजभर ने लिखा कि इनकी नजर में पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज भैंसा है।बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बायन के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पिछड़े, दलित शोषित और वंचित समाज को भैंसा कह रहे हैं। समाज के लोगों सुनो यह तुम्हें क्या कह रहे हैं? चुनाव आ रहे हैं इन्हें बता देना कौन क्या है। BJP-RSS के नजर में पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज भैंसा हैं तो इनके बीच में वोट मांगने मत जाना।’

सपा-बसपा नेता ने स्वतंत्र देव से किया सवाल वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता भी सुरेंद्र सिंह के बायन को सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से सवाल पूछ रहे हैं। सपा नेता विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान को सामंतवादी सोच बता रहें है। इतना ही नहीं, कुछ महीनें पहले बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उन पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया था।

 

Related Articles

Back to top button