ऑटो चालक से हाथापाई के विराेध में लाठी डंडा लेकर पहुंचे लोगो ने जमकर किया प्रदर्शन, हुआ यह

मुखर्जी नगर में पुलिसवालों द्वारा एक सिख ऑटो चालक की पिटाई का विरोध बढ़ता जा रहा है सोमवार को मुखर्जी नगर में रातभर धरना  प्रदर्शन का दौर चला पीड़‍ित सरबजीत के लिए इलाके में पहुंची भीड़ ने पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की इस दौरान देर रात मौके पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ भी थाने पर जमा लोगों ने धक्का-मुक्की की लोगों को काबू में करने के लिए अतिरिक्‍त पुलिस बल भी बुलाया गया लेकिन किसी बात पर मानने को राजी नहीं हुए

ऑटो चालक से हाथापाई के विराेध में लाठी डंडे लेकर इकट्ठा हुए लोगों ने सबसे पहले थाने का घेराव कर लिया दिल्‍ली पुलिस मुर्दाबाद कहते हुए नारेबाजी कर रहे सिखों का बोलना था कि आरोपी पुलिसवालों को भीड़ के हवाले किया जाए सिखों का बोलना था कि पुलिसवालों ने एक तो हाथापाई की, ऊपर से सरबजीत के विरूद्ध भी कई धाराओं में मुद्दा पंजीकृत किया है सिखों ने किसी भी मूल्य पर पुलिसवालों को दंड देने  सरबजीत के साथ न्‍याय की मांग की

रात में सिखों का गुस्‍सा भड़कता देख पुलिस के वरिष्‍ठ ऑफिसर भी मौके पर पहुंच गए इस दौरान पुलिस का अतिरिक्‍त स्‍टाफ भी बुलाया गया, जबकि पहले से सीआरपीएफ की दो कंपनियां वहां तैनात थीं पुलिस के समझाने-बुझाने के बावजूद लोग किसी भी तरह मानने को राजी नहीं हुए

आज होगा आगे की रणनीति पर काम

बारिश के बावजूद रातभर हुए बवाल के बाद अब सिख अपनी अगली रणनीति बनाने जा रहे हैं इसके लिए मंगलवार को शाम चार बजे दिल्‍ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी मिलकर इस मुद्दे पर मशवरा करेंगे

केजरीवाल ने की निष्‍पक्ष जाँच की मांग
इस घटना पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोला कि मुखर्जी नगर में दिल्‍ली पुलिस की बर्बरता निंदनीय है केजरीवाल इस मुद्दे में निष्‍पक्ष जाँच कर दोषियों के विरूद्धकड़ा कदम उठाने की मांग की उन्‍होंने ट्वीट कर बोला कि नागरिकों की रक्षा करने वालों को अनियंत्रित हिंसक भीड़ बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती केजरीवाल पीड़‍ित सरबजीत से मिलने उसके घर भी पहुंचे

गृह मंत्रालय ने भी पुलिस से मांगा जवाब

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में सिख टेम्पो चालक पर किए गए हमले को लेकर दिल्‍ली पुलिस से जवाब मांगा है मंत्रालय ने इस मुद्दे में पूरी रिपोर्ट मांगी है बताते चलें कि इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है केजरीवाल सहित पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने इस घटना की निंदा की है

पुलिस कर रही समझौते का प्रयास
मुखर्जी नगर में हुई घटना का वीडियो वायरल होने  फिर बवाल कटने के बाद पुलिस ने पीड़‍ित सरबजीत से समझौते की प्रयास की इसके लिए पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सिख अधिकारियों को बुलाकर धरने पर बैठी भीड़ को समझाने की प्रयास की हालांकि लोगों ने किसी की भी बात सुनने से मना कर दिया  न्‍याय की मांग की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button