एक जून से दिल्ली व उत्तर प्रदेश में शुरू हुई Unlock की प्रक्रिया, खुल गए मथुरा-वृन्दावन के मंदिर

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार, कोरोना वायरस का टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 5% से कम होने पर पाबंदियों में ढील दी जा सकती है। दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में TPR नियंत्रण में है।

ऐसे में इन राज्‍यों ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि तमिलनाडु, केरल, महाराष्‍ट्र, गोवा, हरियाणा समेत अधिकतर राज्‍य अभी लॉकडाउन जारी रख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कहां-कहां लॉकडाउन है और कहां पर पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है।

इन मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर एवं वृन्दावन का विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भी शामिल है. हालांकि, यहां एक बार में सिर्फ पांच दर्शनार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. बांके बिहारी मंदिर में लॉकडाउन से पूर्व जारी ऑनलाइन पंजीयन के नियम का भी पालन हो रहा है.  मथुरा के एक अन्य प्रमुख मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ”श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सभी मंदिर मंगलवार सुबह सात बजे से खुल गए हैं. जो दोपहर 12 बजे तक व सायंकाल साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुले रहेंगे.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button