एएफआई ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम की तारीफ में कहा ये…

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने नेपाल में चल रहे साउथ एशियन गेम्स के जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम की तारीफ में ट्वीट किया. इसके लिए एएफआई ने नीरज चोपड़ा के साथ उनकी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘‘साउथ एशियन गेम्स में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम को बधाई, दशकों बाद किसी पाकिस्तानी एथलीट ने ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई किया.’’

दोनों की यह तस्वीर2018 जर्काता एशियन गेम्स की है. इन खेलों में नीरज ने गोल्ड, चाइना के किजेन लियू ने सिल्वर औरपाकिस्तानी एथलीट नदीम ने ब्रॉन्जजीता था.

इसके बाद से ही दोनों राष्ट्रों के यूजर्स इसके लिए एएफआई की तारीफ कर रहे हैं. एक उपभोक्ता ने लिखा- खेल दोनों राष्ट्रों के बीच नफरत  दुश्मनी मिटाने की ताकत रखता है. एक उपभोक्ता ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया कहते हुए लिखा-ऐसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ एक-दूसरे के लिए इज्जत होनी चाहिए.

##एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा गोल्ड श्रीलंका ने जीते

भारत ने साउथ एशियन गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट में सबसे ज्यादा 47 मेडल जीते हैं. उसके खाते में 12 गोल्ड, 20 सिल्वर  15 ब्रॉन्ज आए. हालांकि ज्यादा गोल्ड जीतने की वजह से श्रीलंका पहले जगह पर है. उसने 14 स्वर्ण, 12 रजत  8 कांस्य पदकजीते हैं. हिंदुस्तान शनिवार को एक भी गोल्ड नहीं जीत पाया.

Related Articles

Back to top button